जयपुर में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते आज नहीं होगा टीकाकरण, कल के वैक्सीनेशन पर भी संशय

By: Ankur Mon, 12 July 2021 12:13:41

जयपुर में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते आज नहीं होगा टीकाकरण, कल के वैक्सीनेशन पर भी संशय

कोरोना का कहर कम हुआ हैं लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं। ऐसे में वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हैं। लेकिन वैक्सीन की किल्लत के चलते जिले में आज कोरोना टीकाकरण नहीं होगा और कल मंगलवार को भी वैक्सीनेशन होने पर संशय बना हुआ हैं। कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड और कोवेक्सीन दोनों ही रविवार को उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। इसलिए सोमवार को जिले में दोनों सीएमएचओ कार्यालय क्षेत्र की वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी कोविड वैक्सीनेशन, सोमवार को वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। 27 जून से अब तक बुधवार व शनिवार काे ही सरकारी अस्पतालाें में वैक्सीन ही लगाई गई। इधर, शहर के 21 निजी अस्पतालाें में राशि देकर वैक्सीनेशन जारी है। दूसरी ओर, जयपुर में रविवार को कोरोना के 17 केस सामने आए। हालांकि राहत रही कि किसी की मौत नहीं हुई। सबसे अधिक तीन मामले अजमेर रोड पर आए।

ये भी पढ़े :

# मुबई: सुनील शेट्टी की बिल्डिंग को BMC ने किया सील, मिले कई कोरोना मरीज

# अलवर : एक ही दिन में हुई परिवार के तीन सदस्यों की विभिन्न तरीके से मौत, गांव में छा गया शोक

# कर्नाटक में ब्लैक फंगस का कहर, अब तक 303 लोगों की हुई मौत; बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 104 ने तोड़ा दम

# देश में फिर धीमा हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान, हर दिन के औसत आंकड़ों में आई लाखों की गिरावट

# माउंटआबू : होटल के बंद कमरे में चल रही थी जुएं की बाजी, पुलिस के हथ्ते चढ़े गुजरात के 15 जुआरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com